बदायूँ : प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूं डा० एन०सी० प्रजापति ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में छात्र / छात्राओं के पठन-पाठन एवं चिकित्सकीय शोध हेतु मानव शरीर की आवश्यकता होती है। चिकित्सकीय शोध हेतु मरणोपरान्त अपनी देह का दान करने हेतु समाज को प्रेरित करने वाले युग दधीचि देहदान महा अभियान जो कानपुर से प्रारम्भ हुआ था उसके संस्थापक सेंगर दम्पति 12 जुलाई 2023 को बदायूं में भी इस अभियान को प्रारम्भ करने आ रहे हैं। संस्था अब तक 259 देह दान करा चुकी है और 3000 से अधिक संकल्प पत्र भरे जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त के कम में युग दधीचि देहदान संस्थान, कानपुर एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के तत्वाधान में देहदान जागरूकता सेमिनार एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन दिनांक 12 जुलाई 2023 समय: अपराहन 02:00 बजे लेक्चर थियेटर-1, एनाटामी विभाग एकेडमिक ब्लॉक, राजकीय मेडिकल कालेज, बदायूँ में किया जाना है।