लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के उत्तर प्रदेश में गांवों की ओर बढऩे से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बेहद चिंचित हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गांवों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग की है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न पंचायत के चुनाव को प्रदेश में कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण का बड़ा कारण माना है। इसको लेकर मायावती ने सोमवार को तीन ट्वीट भी किया है। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं। लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है।

मायावती ने कहा कि इसके साथ ही अभी हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा आमचुनाव खत्म हुए हैं, वहां पर भी शहरों के साथ देहातों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा की यह सलाह है कि वहां की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

बसपा मुखिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अभी हाल ही में राज्यों को कोरोना इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन के बंटवारे व सप्लाई आदि को लेकर अपने फैसले में केन्द्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिये हैं, सरकार इस पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करे तो यह बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य तथा केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देने भी की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *