उसावां (बदायूँ) देश भर में मस्जिद व मंदिर में लाउडस्पीकर व उसकी तेज आवाज को लेकर उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन उसावां में भी शुरू हो गया। राहत की बात यह कि यहां प्रशासन को साउन्ड सिस्टम नहीं उतरवाना पड़ रहा है बल्कि मंदिर व मस्जिद के पुजारी व मौलाना खुद अपने लोगों के माध्यम से साउंड सिस्टम को उतरवा रहे हैं। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह की मानें तो अब तक कई मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। कही भी किसी तरह की परेशानी नहीं है। निर्देश दिया गया है कि अगर धार्मिक स्थल पर माइक लगाना है तो आवाज इतनी ही रहे कि वह परिसर से बाहर न जाने पाए। वरना प्रशासन साउंड सिस्टम को कब्जे में ले लेगा।
जानकारी के अनुसार सात दिन पहले लाइन बाजार व नगर में धर्मगुरुओं की बैठक पुलिस अधिकारियों के बीच की गयी। जिसमें सभी धर्मगुरुओं से गहन विचार विमर्श किया गया। धर्मगुरुओं की सहमति वाली बात को पुलिस वालों ने मोबाइल में रिकार्ड की। इसके बाद खुद मंदिर व मस्जिद से लोग साउंड सिस्टम को उतारने लगे। थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक, सुनील कुमार, जितेंद्र सिंह, उपदेश सिंह,कॉन्स्टबल,अवनीश,अजय,अन्य स्टाफ मौजूद रहा।