संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड मिरहची प्रांगण में मंगलवार को वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। वार्षिक अधिवेशन में सचिव होडिल सिंह ने समिति का वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि गत वर्ष समिति का शुद्ध लाभ 3.85 लाख रुपये था जो बढ़कर इस वर्ष 12.43 लाख रुपये तक पहुंच गया है। समिति में सक्रिय सदस्य 942 हैं और कृषक सदस्य 1702 हैं। समिति पर सदस्यों की जमा राशि धरोहर के रुप में 26.97 लाख जमा है। अधिवेशन को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि समिति ने इस वर्ष लैनदेन में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस कार्य के लिये समिति कर्मचारी और किसान दोनों लोग ही बधाई के पात्र हैं। समिति परिसर में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, शाखा प्रबंधक मारहरा विजय मिश्रा, अध्यक्ष सियाराम लोधी, उपाध्यक्ष अनार सिंह, संजीव उपाध्याय, त्रिवेंद्र कुमार, बृहृम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील चौहान, कृष्णपाल सिंह, नेमसिंह सचिव मारहरा आदि ने संबोधित किया। अधिवेशन में आंकिक राजेश कुमार, रवि कुमार, बृजेश कुमार, बौबी साहू, महेश वर्मा, झम्मन लाल, राजेश कुमार यादव, धाराजीत सिंह, दौलतराम, उदयवीर सिंह, रामनिवास आदि किसान मौजूद रहे.