कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु चिन्हांकन/परीक्षण शिविरों का होगा आयोजन
एटा (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जी0टी0 रोड कानपुर एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एटा द्वारा जनपद एटा में दिव्यांगजन एवं 60 वर्ष की आयु या उससे ऊपर वरिष्ठजनों की आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु चिन्हांकन/परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है, कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर ऐसे दिव्यांगजन जो (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यन्त्र, कैलिपर्स, छड़ी) इत्यादि 03 वर्षो में प्राप्त नहीं किया हैं, या सहायक उपकरण प्राप्त किये हुये 03 वर्ष पूर्ण हो गये हो, के लिए चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविरों की तिथियों व स्थानों में अपरिहार्य कारण बस आंशिक संशोधन किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संशाधित आयोजित शिविर विकास खण्ड शीतलपुर, सकीट एवं नगरीय क्षेत्र एटा, सकीट हेतु दिनांक 21.09.2021 मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक विकास खण्ड शीतलपुर में आयोजित शिविर हेतु खण्ड विकास अधिकारी शीतलपुर को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(स0क0) शीतलपुर, सकीट, तथा वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बदन सिंह को अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किया है।
विकास खण्ड जलेसर, अवागढ एवं नगरीय क्षेत्र जलेसर, अवागढ हेतु दिनांक 22.09.2021 बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक विकास खण्ड जलेसर में आयोजित शिविर हेतु खण्ड विकास अधिकारी जलेसर को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(स0क0) जलेसर, अवागढ तथा वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बदन सिंह को अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किया है।
विकास खण्ड अलीगंज, जैथरा, एवं नगरीय क्षेत्र अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर हेतु दिनांक 23.09.2021 गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक विकास खण्ड अलीगंज में आयोजित शिविर हेतु खण्ड विकास अधिकारी अलीगंज को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(स0क0) अलीगंज, जैथरा तथा वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बदन सिंह को अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किया है।
विकास खण्ड निधौलीकलां, मारहरा एवं नगरीय क्षेत्र मारहरा, निधौलीकलां हेतु दिनांक 24.09.2021 शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 04 बजे तक विकास खण्ड मारहरा स्थान मिरहची में आयोजित शिविर हेतु खण्ड विकास अधिकारी मारहरा को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(स0क0) निधौलीकलां, मारहरा तथा वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बदन सिंह को अधिकारी एवं कर्मचारी नामित किया है।