संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में हुईं चोरी की घटनाओं का अनावरण न होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोरों ने ग्राम जारथल में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों का सामान ले जाने में सफल रहे हैं। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में व्यस्त थाना पुलिस रात्रि को गश्त नहीं कर रही। थाना क्षेत्र के गांव जारथल में बुधवार की रात्रि रवेंद्र पुत्र कल्लू सिंह के मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर ढर में रखे हजारों रूपयों के गहने व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। रवेंद्र के परिवारीजन जब सुबह को नींद से उठे तो घर का सामान बिखरा देख उनका माथा ठनका। थोड़ी देर बाद रवेंद्र ने परिजनों की मदद से चोरी में गये सामान का आंकलन किया तो चोर हजारों रूपयों के गहने व घरेलू सामान चुरा ले गये। पीड़ित रवेंद्र पुत्र कल्लू सिंह ने अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना की लिखित तहरीर थाना मिरहची पुलिस को दी है। पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है।