संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नवीन वोट बनाये जाने के क्रम में प्राथमिक विद्यालय प्रथम मिरहची पर तैनात बीएलओ ने पंद्रह पुरुष और बारह महिलाओं के परिवर्धन हेतु आवेदन आये।

बूथ का निरीक्षण करने प्राथमिक विद्यालय प्रथम फर पहुंचे बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का अवलोकन कर निर्देश दिये।

प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बैठे तीन बीएलओ संजीव कुमार वर्मा, मालविका राना एवं अखिलेश शर्मा के पास क्रमश: सजीव कुमार वर्मा के पास छह पुरुष चार महिला, मालविका राना के पास पांच पुरुष व चार महिला और अखिलेश शर्मा के समक्ष तीन पुरुष व चार महिलाओं के नवीन वोट बनने के लिये आवेदन आये। मिरहची पोलिंग बूथ पर नये वोट बनाने के लिये बैठे बीएलओ संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि उपरोक्त नये वोट 27 नबंवर को बूथ पर दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, जन्मतिथि की छायाप्रति जिसमें आवेदित की उम्र 18 वर्ष दर्शाई गई हो, राशनकार्ड की छायाप्रति, परिवार के किसी भी सदस्य की वोटरकार्ड की छायाप्रति आदि प्रमाणपत्र लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार को भी प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीएलओ उपस्थित मिलेंगे जिनसे मतदाता अपने वोट परिवर्धन, अपमार्जन और संसोधन कराने के लिये संपर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *