क्षेत्रीय विधायक ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर डाला प्रकाश
संवाद सूत्र, मिरहची: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर कोतवाली मिरहची के समीप निर्माणाधीन नेत्र हॉस्पीटल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल हिंदू ह्दय सम्राट महान व्यक्तित्व के धनी श्रद्धेय कल्याण सिंह को अपने अपने संबोधन के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा विरले लोग ही ऐसे होते हैं। अन्यथा पद और धन की लोलुपता में लोग अपना जीवन निकाल देते हैं।, लेकिन कल्याण सिंह ने राम मंदिर के लिये मुख्यमंत्री पद को ठुकरा दिया। और केंद्र सरकार का भारी दबाब होते हुये भी उन्होंने कार्यसेवकों पर गोली चलाने के आदेश नहीं दिये। हम बाबूजी के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते। श्रद्धांजलि सभा को सेवानिवृत्त शिक्षक नाथूराम वर्मा, गौरक्षा सेवा समिति के बृज प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र यादव पिंटू भईया, सुनील चौहान आदि ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन शिक्षक प्रेमपाल सिंह ने किया। श्रद्धांजलि सभा में ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश यादव, दरियाव सिंह, दिनेश यादव, देवेंद्र सिंह, रिंकू वर्मा, अमित गुप्ता, राजेंद्र गुप्तासहित दर्जनों उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर अपने प्रिय दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।