संवाद सूत्र, मिरहची: लगभग छह माह पूर्व जिन्हैरा निवासी युवक की आकस्मिक मृत्युपरांत शाखा प्रबंधक ने मृतक की विधवा को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी।
ग्राम जिन्हैरा निवासी गोपीचंद्र गोला की पिछले लगभग छह माह पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मृत्यु से पूर्व परिजनों ने एसबीआई के खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत आवेदित था। गोपी चंद्र की मृत्यु के लगभग छह माह गुजर जाने के पश्चात स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक कृष्ण कुमार ने ग्राम प्रधान जिन्हैरा लक्ष्मी देवी उपाध्याय, प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी सर्वेश कुमार उपाध्याय, सत्यम राघव की उपस्थिति में गोपीचंद्र की विधवा मीरा देवी को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।
