निर्भीकता के साथ करें मतदान, व्यवधान डालने वाले जायेंगे जेल
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): थाना मिरहची के प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने पीएसी बल के साथ कस्बा मिरहची व गांवों में पैदल फ्लैगमार्च किया।
फ्लैगमार्च के समय प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान को लेकर वचनबद्ध है। उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि वह सभी निर्भीकता के साथ मतदान में भाग लें। उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने गांव अथवा क्षेत्र में मतदान के प्रति मतदाताओं को धमकाया अथवा प्रभावित करने की कोशिश की तो उसके विरुद्घ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। भारी तादाद में तैनात पीएसी बल के जवानों ने आधुनिक हथियारों सहित कस्बा मिरहची, जिन्हैरा, जारथल, रसूलपुर गढौली, बढौली, मुहम्मदपुर, ततारपुर, ख्वाजगीपुर आदि गांवों में फ्लैगमार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की हिदायत दी। फ्लैगमार्च में उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे, अनिरुद्द सिंह, विजय सिंह, लाखन सिंह, प्रेमपाल सिंह, विकास कुमार, रविंद्र कुमार, बीरेंद्र कुमार सहित थाना पुलिस बल भी शामिल था।