एटा  (सू0वि0)। अपर उपजिलाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अबुल कलाम ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त व निजी प्राइमरी विद्यालय/उच्च प्राइमरी विद्यालय/ माध्यमिक विद्यालय/उच्च माध्यमिक/ मदरसा तथा समस्त तकनीकी एवं अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है, कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत भारत सरकार की वेबसाइट https://scholarships.gov.in (National scholarship portal) पर दी गयी व्यवस्था तहत निम्न समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाही कराना तथा ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

उन्होनें बताया कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट- मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 18.08.2021, प्री- मैट्रिक (कक्षा 1-10) छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15.11.2021, पोस्ट- मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स (उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा) छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30.11.2021, संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन जांचोपरान्त अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15.12.2021 एवं जिला/प्रदेश स्तर से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 31.12.2021 है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *