प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते आशुतोष यादव।
दौड़ में सोनू कुमार और लंबी कूद में धुव्र यादव ने मारी बाजी
संवाद सूत्र, मिरहची: क्षेत्र के गांव रतनपुर में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित करते युवक मंगल दल के अध्यक्ष आशुतोष ने उनका उत्साहबर्धन करते हुये कहा कि ऐसे खिलाड़ी क्षेत्र व देश का नाम रोशन करते हैं। आज ब्लाक क्षेत्र के गांव रतनपुर में मेंहनी युवक मंगल दल के बैनर तले राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में सोनू और लंबी कूद में ध्रुव ने बाजी मारी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। युवक मंगल दल के अध्यक्ष आशुतोष ने बताया कि हर साल की तरह खेल दिवस पर भी गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। विभिन्न गांव से आए युवाओं ने खेल प्रतियोगिता में दौड़ और लंबी कूद ऊंची कूद में प्रतिभाग किया। 800 मीटर में सोनू प्रथम, शालू द्वितीय, मनजीत तृतीय, 400 मीटर में विवेक प्रथम, अभिषेक द्वितीय, सचिन तृतीय, 200 मीटर निशू प्रथम, दीपांशु द्वितीय, लविश तृतीय रहे। वहीं लंबी कूद सीनियर वर्ग में रोहित प्रथम, बृजेश द्वितीय, अजय तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में विवेक प्रथम, टिंकू द्वितीय, एवं विशेष तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में रामनगर की टीम विजेता रही। रतनपुर की टीम उपविजेता रही। मैच रेफरी की भूमिका पीटीआई दर्शन बाबू ने निभाई। इस दौरान युवक मंगल दल के अध्यक्ष आशुतोष, उपाध्यक्ष रंजीत, कोषाध्यक्ष अनीश, शशिकांत, अनुराग विनय, आदि लोग मौजूद रहे।