सेल्फी पोइंट रहेगा आकर्षण का केंद्र
मिरहची (एटा): पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में चार पिंक मॉडल बूथ बनाये जायेंगे। जो युवा मतदाताओं का आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकले एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह एवं सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर ने मय पुलिस बल के साथ मारहरा व मिरहची क्षेत्र के मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जिन्हैरा और प्राथमिक विद्यालय आसेपुर पर बनने वाले पिंक बूथों पर सौंदर्यीकरण कराये जाने को संबंधित प्रधानाध्यापकों, ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम पंचायत प्रधानों को दिये। उन्होंने बताया कि मॉडल पिंक बूथ बनाये जाने का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करना है, जिससे मतदान प्रतिशत भी अवश्य बढ़ेगा।