एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार आज मंगलवार को जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वाधान में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं उसे रोकने के उद्देश्य से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों हेतु वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संचालित किया गया।
ृसचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों के लिए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, प्री-वार्गेनिंग एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में विधिक जानकारियां दी तथा उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सचिव द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को कोरोना वायरस के लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये उन्हे अवगत कराया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वे अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा छींकते व खाॅसते समय अपने मुॅह पर कपडा अथवा रूमाल आदि अवश्य बाॅधें तथा अपने चेहरे पर मास्क लगाये रखें। एवं अपने हाथों को किसी भी साबुन से प्रत्येक 20 मिनट बाद धोते रहे अथवा सैनीटाइजर का प्रयोग करें तथा स्वंय को अस्वस्थ महसूस होने पर तुरन्त जिला कारागार के चिकित्सक से सम्पर्क करें।
सचिव द्वारा जिला कारागार एटा के डिप्टी जेलर रवेन्द्र सिंह यादव से पूछा गया कि जिला कारागार एटा में अब तक कुल कितने बन्दियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया है। डिप्टी जेलर द्वारा अवगत कराया कि अब तक कुल 5000 बन्दियों का कोविड-19 टेस्ट कराया गया। जिसमें कुल 149 बन्दियों को कोरोना संक्रमित पाया गया, जिसमें से अब तक 125 बन्दी स्वस्थ हो चुकें है। 01 बन्दी की दिनांक 02.05.2021 को जिला चिकित्सालय एटा में मृत्यु हो गयी है। वर्तमान में जिला कारागार में कुल 23 बन्दी कोरोना पाॅजीटिव है। जिसमें से 01 बन्दी एल-1 अस्पताल बागवाला मंे भर्ती एवं 01 बन्दी एल-2 अस्पताल सैफई इटावा में भर्ती है, एवं 21 कोरोना पाॅजीटिव बन्दियों को जिला कारागार एटा के आईशोलेशन वार्ड में उपचार हेतु रखा गया है।