एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा की अध्यक्षता में दिनांक 10.07.2021 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
आज दिनांक 06.07.2021 को पीठासीन अधिकारी मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण एटा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि एवं अधिवक्तागणों के मध्य प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एक वाद का निस्तारण सुलह एवं समझौता के आधार पर किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदात में मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण वादों का निस्तारण सुलह समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किये जाने हेतु पीठासीन अधिकारी मोटर यान दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण एटा द्वारा सभी बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं को सुलह-समझौता के आधार पर वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण कराये। इस प्री-ट्रायल बैठक में ग्रिरीश चन्द्र शर्मा, नीरज गुप्ता, योगेश बघेल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।