संवाद सूत्र, मिरहची (एटा) : कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी वयोबृद्ध जवाहर लाल वर्मा बजाज की 85 वर्षीय पत्नी मनकादेवी का गुरुवार की प्रात: बेला में निधन हो गया। वह पिछले काफी लंबे अरसे से बीमार चल रहीं थीं। व्यापारी पत्नी के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
कस्बा के प्रतिष्ठित व्यापारी जवाहर लाल वर्मा वैसे ही पुत्र शोक के वियोग से गुजर रहे थे कि इसी दौरान उनकी पत्नी का भी गुरुवार की सुबह निधन हो गया। श्री वर्मा के ज्येष्ठ पुत्र भाजपा नेता महेश चंद्र वर्मा का पिछले वर्ष जनवरी माह में ह्दयगति रुकने से निधन हो गया था। गय 14 जनवरी को उनके मझले पुत्र शंकर लखल वर्मा ठेकेदार का भी ह्दयगति रुकने से निधन हो गया। अभी वह अपने पुत्रों की मौत से ऊबर भी नहीं पाये थे कि आज उधकी धर्मपत्नी भी उनका साथ छोड़ गईं। एक साथ हुई मौतों से कस्बा के व्यापारी शोक में हैं। व्यापारी पत्नी के निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, व्यापारी नेता संतोष सर्राफ, अतुल स्वर्णकार, प्रधान प्रतिनिधि बौबी साहू, प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य, दुष्यंत गांधी आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही शोक में डूबे परिजनों को ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *