कासगंज: प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक होंगे योगाभ्यास कार्यक्रम। समारोह को सफल बनाने के लिये अधिकारियों को सौंपी गईं जिम्मेदारियां।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत की परंपरागत विरासत योग को जन जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से 21 जून 2023 को नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। जनपद कासगंज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीगणेश इंटर कालेज, सोरों रोड, कासगंज के परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन कराया जायेगा। जिसमें प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्र्रम कराये जायेंगे। समारोह में 5000 से अधिक लोगों की सहभागिता के दृष्टिगत व्यवस्थायें कराई जा रही हैं। समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने अपने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी और सेक्टर प्रभारी बनाकर व्यवस्थायें कराने के लिये जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, ईओ नगर पालिका, जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को 21 जून 2023 को प्रातः 4ः30 बजे से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का समय से निर्वहन करने के निर्देश दे दिये गये हैं। पुरूषों और महिलाओं के लिये अलग अलग सेक्टर निर्धारित किये गये हैं।

जनपद में पूर्ण उत्साह के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये वृह्द स्तर पर तैयारियां कराई जा रही हैं। समस्त कालेजों, स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराने और योग के प्रति जनजागरूकता के लिये प्रशिक्षक तैनात कर व्यवस्थायें कराई गई हैं।


——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *