कासगंज। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने रविवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई। इस दौरान सभी कायस्थ बंधु बारहद्वारी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के समीप एकत्रित हुए। यहां सभी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व मिष्ठान भी वितरित किया और नेताजी के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दी।
संगठन के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना के नेतृत्व में कायस्थ बंधु बारहद्वारी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा के निकट एकत्रित हुए। यहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वक्ता अखिलेश सक्सेना ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश को आजाद कराने के लिए अहम योगदान दिया। विजय सक्सेना ने कहा कि नेताजी के तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नारे ने युवाओं में जोश उत्पन्न किया। दीपक सक्सेना ने कहा कि आजाद हिंद फौज ने उनके नेतृत्व में देश को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों से मोर्चा लिया और देश को आजाद कराया। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस दौरान संगठन मंत्री जोधपुर विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, इंद्रा श्रीवास्तव, प्रीती सक्सेना, डा. संजय सक्सेना, आदर्श सक्सेना, अचिंत सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, अनुज जौहरी, अमित सक्सेना, मोनू कुदेशिया, करन सक्सेना, अभयप्रिय श्रीवास्तव, अरविंद सक्सेना, अतुल सक्सेना, वरुण सक्सेना, शुभम प्रधान, आशीष सक्सेना समेत अन्य कायस्थ बंधु मौजूद रहे।