कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कराने के लिये संचालित योजना के तहत सभी अन्त्योदय कार्डधारक अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये अपना राशनकार्ड तथा आधार कार्ड साथ में अवश्य ले जायें।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्रों को प्रति परिवार 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर एवं सर्जरी इत्यादि की सुविधा भी अनुमन्य है। चिन्हित चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को ही निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जनपद कासगंज में समस्त सीएचसी एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय के अलावा क्रिश्चियन हास्पीटल तथा कलावती हास्पीटल में भी आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है।