पुलिस लाइन में किया फुल ड्रेस रिहर्सल, पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कासगंज : आगामी 26 जनवरी 2022 (गणतंत्र दिवस) के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में होने वाली भव्य परेड के आयोजन के संबंध में दिनाँक 24-01-2022 को पुलिस लाइन प्रांगण में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा सलामी ली गई तत्पश्चात परेड कमांडर प्रथम क्षेत्राधिकारी सहावर श्री अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों द्वारा हर्ष फायरिंग एवं मंच के सामने से गुजरते हुए उत्कृष्ट परेड की गई।

परेड के बाद पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही समस्त जनपद वासियों से उक्त गणतंत्र दिवस के त्योहार को कोविड नियमों का पालन करते हुए शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने की अपील की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *