कासगंज: उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना संचालित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत ग्राम के बुनियादी ढांचे के विकास हेतु पेयजल और स्वच्छता इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, ठोस और तरल अपशिष्ट निपटान सुविधाओं की स्थापना, स्कूलों और आंगनवाड़ियों में शौचालयों का निर्माण और प्रमुख मरम्मत, आंगनवाड़ियों का निर्माण, सोलर लाइट एवं स्ट्रीटलाइट की स्थापना जैसे कार्योंे की ग्राम विकास योजना तैयार कर जिला स्तरीय परियोजना मूल्यांकन-सह-अभिसरण समिति से अनुमोदन कराकर निगम मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की जाती है। जनपद कासगंज में 20 ग्रामों की ग्राम विकास योजना को जिलास्तरीय परियोजना मूल्याकंन-सह-अभिसरण समिति से अनुमोदन कराकर निगम मुख्यालय लखनऊ को धनावंटन हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास सुधीर पाण्डेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत जनपद के अनुमोदित 20 ग्रामों में विकास कार्य कराने के लिये रू0 03 करोड़ 99 लाख, 35 हजार ,171 की धनराशि आवंटित की गई है। चयनित 20 ग्रामों में नामित कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, नाली निर्माण जैसे कार्य कराये जायेंगे।
चयनित ग्रामों में विकास खण्ड कासगंज का ग्राम अथैया, पवसरा, विकास खण्ड सोरों के ग्राम खड़िया, शाहपुर माफी, कैण्डी, खलीलपुर, कमपुर, विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम रामपुर, समसपुर डेंगरी, वारानगर, विकास खण्ड सहावर के ग्राम भिलौली, नगला नैनसुख, बढ़ारी कलां, विकास खण्ड सिढ़पुरा के ग्राम ताजपुर, कलानी, मिजखुरी, विकास खण्ड पटियाली के ग्राम पटियाली देहात, रूस्तमपुर, नगला आशानन्द, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम गनेशपुर भटान शामिल हैं।
)–