कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं धारा 144 लागू है। सभी को इसका पालन करना अनिवार्य है। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने तथा इसका उल्लंघन रोकने के लिये निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमें, उड़नदस्ता टीमें, स्टेटिक सर्विलांस टीमें, वीडियो निगरानी टीमें जनपद में सक्रिय हैं। समस्त टीमों द्वारा जिले में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिले में यदि कहीं आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो सी0विजिल एप पर फोटो, आडियो या वीडियो क्लिप डालकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। इन शिकायतों का तत्काल 100 मिनट के अन्दर निस्तारण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिये निर्वाचन नियंत्रण कक्ष संचालित है। जो हर समय क्रियाशील रहेगा। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष हेल्प लाइन नं0 05744-1950 पर भी सम्पर्क कर समस्या/शिकायतों का निस्तारण कराया जा सकता है।