कासगंज: नगर पालिका परिषद क्षेत्र सोरों व नगर पंचायत भरगैन क्षेत्र के आवासहीन निर्धन परिवारों को आसरा योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। आवास आवंटन के लिये पात्र निर्धन परिवारों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं। इच्छुक पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डूडा कार्यालय, कासगंज अथवा सम्बन्धित स्थानीय निकाय से 06 जून, 2023 तक प्राप्त व जमा कर सकते है।

उक्त जानकारी देते हुये उपजिलाधिकारी न्यायिक/परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार जोशी ने बताया कि आसरा योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद क्षेत्र सोरों व नगर पंचायत क्षेत्र भरगैन के पंजीकृत रिक्शा चालक, अनु0जाति व पिछड़ा वर्ग के ऐसे आवासहीन व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड धारक हों। अवमुक्त स्वच्छकार, अल्पसंख्यक बाहुल्य व मलिन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार जिनके पास आवास न हो और आय 06 हजार रू0 प्रतिमाह से अधिक न हो। ऐसे व्यक्ति पात्र होंगे। प्रतिबन्ध यह है कि उक्त श्रेणी के लाभार्थी के जीवित पति, पत्नी एवं अवयस्क पुत्र, पुत्रियों के नाम नगरीय निकाय क्षेत्र में आवास न हो अथवा किसी अन्य सरकारी आवासीय योजना का लाभार्थी न हो। पात्र आवेदकों की संख्या आवासों के सापेक्ष अधिक होने पर लॉटरी द्वारा ड्रॉ निकाल कर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। आवेदक को आवंटित किये गये आवास को अगले 15 वर्ष तक बेचने, हस्तान्तरित करने अथवा किराये पर उठाने का अधिकार नहीं होगा। अन्तिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जायेगा।

योजना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोरों एवं नगर पंचायत भरगैन अथवा कलेक्ट्रेट कासगंज स्थित डूडा कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *