कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियों के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर तथा प्रेक्षक गणों के निर्देशन में, 05 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे, कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभाकक्ष में ईवीएम मशीनों के द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुये समस्त उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि आप स्वयं या आपके निर्वाचन अभिकर्ता उक्त तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित हों, जिससे आपकी उपस्थिति में ईवीएम मशीनों की द्वितीय रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न की जा सके।