कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमांपुर रोड, कासगंज में विधानसभा वार बनाये गये काउण्टरों पर 08 फरवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से निर्वाचन हेतु बूथवार ईवीएम मशीनें कार्य समाप्ति तक अनवरत तैयार की जायेंगी।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मंें जनपद के चुनाव लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि आप स्वयं या निर्वाचन अभिकर्ता मण्डी परिसर मंे निर्धारित तिथि व समय पर अपनी उपस्थिति में ईवीएम मशीनों की तैयारी का कार्य सम्पन्न करायें।