कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जनपद कासगंज के विधानसभा क्षेत्र 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके तहत उम्मीदवारी से नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि 04 फरवरी निर्धारित है। मतदान 20 फरवरी तथा मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिये कलेक्ट्रेट पर तीनों विधान सभा क्षेत्रों 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिये नामांकन स्थल पर सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से नामांकन प्रक्र्रिया सम्पन्न कराई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र कासगंज के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कक्ष संख्या 28 में, विधानसभा क्षेत्र अमांपुर के लिये न्यायालय अपर जिलाधिकारी न्यायिक कक्ष संख्या 33 में तथा विधानसभा क्षेत्र पटियाली के लिये न्यायालय सहायक आयुक्त स्टाम्प कक्ष संख्या 34 में ही नाम वापसी आदि कार्यवाही की जायेगी।