कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की 14 मई 2023 को होने वाली परीक्षा हेतु केन्द्रों के चयन के लिये बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ऐसे विद्यालयों में ही परीक्षा केन्द्र बनाये जायें, जहां सभी निर्धारित मानक पूर्ण होते हों। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि 14 मई 2023 को उ0प्र0 लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा है। जिस हेतु जनपद कासगंज में परीक्षा केन्द्र बनाने के लिये निर्धारित मानकों पर 20 परीक्षा केन्द्रों की सूची मॉगी गयी है। जिन केन्द्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता 384 से अधिक हो तथा वहां अन्य मानक भी पूर्ण होते हों।

जनपद से कासगंज नगर के राजकीय बालिका इण्टर कालेज, एस0के0एम0 इन्टर कालेज, बी0ए0वी0 इन्टर कालेज, आजाद गांधी इण्टर कालेज, श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू बालिका इन्टर कालेज, एस0जे0एस इन्टर कालेज, शैमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल नदरई, सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल, जे0पी0 पब्लिक एकेडमी, सेन्ट जोजफ पब्लिक स्कूल, माया देवी पब्लिक एकेडमी, श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका महाविद्यालय, के0ए0 पी0जी0 कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज सोरों, एस0टी0डी0एम0 इन्टर कालेज सोरों, एन0आर0 पब्लिक स्कूल प्रह्लादपुर के अतिरिक्त श्रीगणेश इन्टर कालेज (ब्लाक-ए),श्री गणेश इन्टर कालेज (ब्लाक-बी) व श्री सूरज प्रसाद डागा इन्टर कालेज (ब्लाक-बी) का चयन परीक्षा केन्द्रों के रूप में करके शासन को भेजा जा रहा है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

———

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *