कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित निर्वाचन बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उ0प्र0 विधान परिषद के मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 हेतु अधिसूचना जारी हो चुकी है। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 11 फरवरी है। नाम निर्देशन की जांच 14 फरवरी को, नाम वापिसी 16 फरवरी तथा मतदान 03 मार्च को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक एवं मतगणना 12 मार्च 2022 को होगी। जनपद कासगंज में इस निर्वाचन हेतु 07 पोलिंग बूथ तथा 1195 मतदाता हैं।

उ0प्र0 विधान परिषद के मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के लिये 08 फरवरी तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं। इनका निस्तारण 11 फरवरी 2022 को करके इसी दिन निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। स्थानीय निकायों यथा नगर पालिका परिषदों, जिला पंचायत, नगर पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों के पदेन सदस्यों की निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। जो सम्बन्धित स्थानीय निकायों पर अवलोकनार्थ उपलब्ध है। यदि किसी सदस्य/मतदाता को कोई आपत्ति हो तो सम्बन्घित निकाय पर निर्धारित प्रारूप में 08 फरवरी 2022 तक प्रस्तुत कर दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान राजनैतिक दल एवं निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी निर्वाचन सम्बंधी समस्त गतिविधियों के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के समस्त निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। यदि कोई निर्वाचन सम्बंधी शिकायत है तो सम्बन्धित एसडीएम या एडीएम अथवा मुझे बतायें, तत्काल निस्तारण कराया जायेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी/उप जिलानिर्वाचन अधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहा0 निर्वा0अधि0 पंचा0 तथा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *