कासगंज: उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार ने बताया कि कतिपय एमएसएमई-लघु एवं मध्यम स्तर की इकाइयों द्वारा अपना पंजीयन यूआरसी पोर्टल पर नहीं कराया गया है। जिससे संचालित इकाइयों की वास्तविक संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। फलस्वरूप प्रदेश स्तर पर नीति निर्धारण व अन्य कार्यों में वाधा उत्पन्न होती है। साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ भी इकाइयों को नहीं मिल पाता है।
शासन के निर्देशानुसार 01 जून से 15 जून 2023 तक यूआरसी पोर्टल पर इन इकाइयों के पंजीयन कराने का अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा। जनपद कासगंज में संचालित समस्त एमएमएमई इकाई संचालक अपनी इकाई का पंजीयन यूआरसी पोर्टल पर कराते हुये पंजीयन की प्रति कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कासगंज अवश्य जमा करा दें। विस्तृत जानकारी एवं सहयोग हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
————-