जिला सम्वाददाता

कासगंज: जनपद कासगंज के किसानों को आलू की फसल तैयार कराने के लिये उद्यान विभाग द्वारा शासन से 500 कुंतल आलू का बीज आवंटित कराया गया है। इसे किसानों को नकद भुगतान पर उपलब्ध कराया जायेगा। आलू बीज की प्रजातियां क्रमशः कुफरी बहार, कुफरी चिप्सोना, कुफरी फ्राईसोना, कुफरी ख्याति, कुफरी मोहन है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को आलू का बीज दिया जायेगा। बीज पाने के वाले किसानों से आवेदन लिये जा रहे हैं। जिसे किसानों को 2080 रूपये प्रति कुंतल के हिसाब से दिया जायेगा। आवंटित हुये आलू बीज के लिये जो किसान पहले आवेदन करेगें उन्हे पहले आलू बीज का उपलबध कराया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुये जिला उद्यान अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि  किसान आलू बीज प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन के कमरा नं0 59 में स्थित जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय एवं दूरभाष नं0 8279953565, 9411242812 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *