कासगंज : नगर के प्रख्यात आज एन० आर० पब्लिक स्कूल में भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के चारों सदनों में कलाम हाउस, भाभा हाउस, बोस हाउस तथा रमन हाउस ने हिस्सेदारी की ।विद्यालय में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रमों का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक श्री विवेक राजपूत जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बालायय्या जी द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्व० श्री आनार सिंह जी को माल्यार्पण कर एवं मां शारदे तथा श्री कृष्ण के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । विद्यालय के चारों सदनों ने विद्यालय प्रांगण में आकर्षक झांकियां सजाकर तथा केक काटकर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया चारों सदनों ने अपने-अपने राधा कृष्ण के मनमोहक स्वरूप को सजाया तथा छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जी के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । विद्यालय के चारों सदनों के इंचार्ज अमित उपाध्याय, श्वेता, गरिमा तथा सरिता जी ने झांकियों को मनमोहक रूप में तैयार कराया। कार्यक्रम के अंत में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रबंधक विवेक राजपूत जी ने अपनी सूझबूझ के साथ में विजय हासिल की । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कुलदीप शर्मा जी के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के श्री विवेक राजपूत जी ने कहा भगवान श्री कृष्ण का जन्म धर्म की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है। एवं  विद्यालय के प्रबंधक श्री बालाय्या जी ने समस्त छात्र-छात्राओं से बुराई के खिलाफ आवाज उठाने का आवाहन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा भगवान श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है तथा सभी अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी । विद्यालय के समन्वयक मोहन व भूपेंद्र कुमार जी के द्वारा विद्यालय के कार्यक्रमों में विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अमित उपाध्याय, प्रमोद, भूपेंद्र कुमार, सचिन, मोहन, पी सिंह, संजय तथा शिक्षिकाओं मैं सुबही जमाल, गरिमा शर्मा, प्रियांशी अग्रवाल, बबीता पाल, अनामिका वशिष्ठ, श्वेता सिंह, सरिता, गरिमा, पूनम जी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *