सिढ़पुरा व भरगैन नगर पंचायत क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों से नही लिया जाएगा हाउस टैक्स
कासगंज (सू0वि0)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के तत्वावधान में सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं को सुना गया और प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक को नियमित तौर पर करवाने का आश्वाशन दिया गया। आधिशासी अधिकारी सिढ़पुरा व भरगैन कुलकमल सिंह ने कहा कि देश सैनिकों का ऋणी है, इसलिए हमारी प्राथमिकता है कि वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों को कोई असुविधा न हो और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो। उक्त क्रम में ही सिढ़पुरा व भरगैन नगर पंचायत क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा ।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन सतीश कुमार ने किया और बैठक में समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।