सम्वाददाता द्वारा
कासगंज : ए.आर.टी.ओ. राजेश राजपूत एवं टी ० आई ० गणेश सिंह चौहान की संयुक्त टीमों ने शनिवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनाधिकृत रूप से संचालित एवं यात्रीवाहन , जिन वाहनों पर कर बकाया था एवं जिन वाहनों का स्वास्थता एवं बीमा प्रमाण – पत्र समाप्त था , के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 77 वाहनों के चालान किए गये तथा 09 वाहनों को विभिन्न थानाक्षेत्रों में सीज किया गया , जिससे कुल रु 02.89 लाख प्रशमन शुल्क , रु 0 39864 की टैक्स वसूली की गई । ए ० आर ० टी ० ओ ० ने समस्त वाहन स्वामियों , स्कूल बस संचालकों को यह निर्देशित किया है कि जिन वाहन स्वामियों ने अपनी वाहनों का कर , फिटनेस ( स्वास्थता प्रमाण – पत्र ) का नवीनीकरण नहीं कराया है , उनका नवीनीकरण किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय आकर करा लें एवं वाहनों का कर जमा करा दें , अन्यथा जो वाहन स्वामी वाहनों का कर अदा नहीं करेंगे , उनके विरुद्ध तहसील कर्मचारी / अमीन भेजकर विधिक कार्यवाही करायी जायेगी तथा जिन वाहन स्वामियों ने अपनी वाहनों की फिटनेस नहीं करायी है , अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी , जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी । अब तक परिवहन विभाग , कासगंज द्वारा जिन वाहनों की फिटनेस समाप्त थी , उनको कुल 2393 नोटिस डाक के माध्यम से भेजे जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *