- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के प्रति अर्पित की गई श्रद्वांजलि
- वन्दे मातरम् का हुआ सामूहिक गायन। विकास खण्डों पर भी हुये कार्यक्रम
कासगंज: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चौरी चौरा आन्दोलन के 100 वर्ष में प्रवेश के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया गया था, 04 फरवरी 2022 को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का समापन हुआ। जनपद एवं समस्त विकास खण्डों पर शहीदों के बलिदान की गौरव गाथा को याद करते हुये कार्यक्रमों का अयोजन किया गया। शहीद स्मारक स्थलों पर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुये पुष्प सुमन अर्पित किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के बलिदानों से ही देश को आजादी मिली है। हम सब इन्हें श्रद्वासुमन अर्पित करते हैं। जिन्होंने अपना सब कुछ देश के लिये न्यौछावर कर दिया। जब हमारा देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था तब चौरी चौरा काण्ड हुआ और अंग्रेजी हुकूमत ने गोली चलाकर देश के अनेकों वीर जवानों को शहीद कर दिया था। हमें अपने इतिहास को भलीप्रकार जानना, समझना और सम्मान करना चाहिये। देश को आजादी दिलाने मंे जनपद कासगंज भी पीछे नहीं है। प्रदेश में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह 04 फरवरी 2021 से मनाया जा रहा है जिसका 04 फरवरी 2022 को समापन हुआ है।
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के समापन के अवसर पर विकास खण्डांे में सामूहिक वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर राष्ट्र धुन बजायी गई तथा स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों एवं शिक्षण संस्थानों में दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया गया।