1. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट व पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण
  2. अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निष्ठा से पालन करें-जिलाधिकारी

कासगंज: जनपद में 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस परम्परागत ढंग से धूमधाम के साथ मनाया गया। सभी सरकारी भवनों तथा विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प को स्मरण कराकर राष्ट्रगान का गायन तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये देषभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया गया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प को पढ़ कर दोहराया गया तथा राष्ट्रगान का गायन हुआ। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज हम अपना 73वां गणवतंत्र दिवस मना रहे हैं। हम सब अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करें। वीर शहीदों के अनगिनत वलिदानों के बाद देश स्वतंत्र हुआ और इस दिन भारत का अपना संविधान लागू हुआ। गणतंत्र दिवस के महत्व को समझें और अपने बच्चों को भी इस पर्व के बारे में बतायें।
जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रगान में सम्मिलित छात्राओं को पुरूस्कृत तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री उमराय सिंह, गजराज सिंह को कम्बल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव द्वारा सोरों स्टेडियम में आयोजित क्रास कंट्री दौड़ के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम न्यायिक तथा कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों व अनुभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन में, पुलिस परेड का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहराया गया एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा वाहन से परेड का निरीक्षण कर, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों तथा परिवार परामर्श समिति के सदस्यों को प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि महान पुरूषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाई। हम ऐसे वीर महापुरूषों और क्रांतिकारियों को नमन करते हैं। भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिये पुलिस और प्रशासन की विशेष भूमिका रहती है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकॉल के कारण पुलिस और प्रशासन का कार्य काफी चुनौती पूर्ण हो गया है। त्वरित गति से और भी अच्छे कार्य करें। सभी अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें और उसमें सफलता प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के लिये पुलिस जनों को हार्दिक धन्यवाद और गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा अन्य प्रशासनिक, न्यायिक व पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण किया गया। सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है जो देश को स्वतंत्र कराने में अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के वलिदानों की याद दिलाता है। इस अवसर पर विकास भवन स्थित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले के समस्त विद्यालयों व शिक्षण संस्थाआंे में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान जन-गण-मन का गायन हुआ। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दोहराया जायेगा। कलेक्ट्रेट, विकास भवन तथा अन्य सरकारी भवनों पर रात्रि में बल्बों की झालरों के माध्यम से रोशनी की गई। महापुरूषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर साफ सफाई, रोशनी एवं माल्यार्पण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *