कासगंज (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का संभाजन/समायोजन के उपरांत जनपद के कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 24 अगस्त 2021 को किया जा चुका है। संभाजन/समायोजन उपरांत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कासगंज में 257 मतदान केन्द्र एवं 431 मतदेय स्थल, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमांपुर में 272 मतदान केन्द्र तथा 371 मतदेय स्थल एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पटियाली में 288 मतदान केन्द्र व 431 मतदेय स्थल इस प्रकार जनपद कासगंज में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 817 मतदान केन्द्र तथा 1233 मतदेय स्थल निर्धारित किये गये हैं। जबकि सम्भाजन से पूर्व जनपद में 805 मतदान केन्द्र तथा 1206 मतदेय स्थल थे।
मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची कार्यालय के डीईओ पोर्टल एवं सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय कासगंज पर अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। यदि कोई आपत्ति या सुझाव हो तो अतिशीघ्र सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में लिखित रूप में प्रस्तुत किये जा सकते हैं।