बदायूँ शिखर प्रतिनिधि

कासगंजः सहायक निदेशक, उ.प्र. कौशल विकास मिशन, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत से जापान को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषीकृत कुशल श्रमिकों ;ैैॅ.ैचमबपपिमक ैापससमक ॅवतामतेद्ध की मांग/आवश्यकता की पूर्ति हेतु भारत सरकार एवं जापान सरकार के मध्य एक सहयोग ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है, जिसमें 14 सेक्टर्स (नर्सिंग केयर, बिल्डिंग क्लीनिंग मैनेजमेन्ट, मशीन पार्ट्स एवं टूलिंग इन्डस्ट्री, इलैक्ट्रिक, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड इन्फोर्मेशन इन्डस्ट्री, कंस्ट्रक्शन इन्डस्ट्री, ऑटोमोबाइल रिपेयर एण्ड मेन्टेन, एविएशन इन्डस्ट्री, एकोमोडेशन इन्डस्ट्री, एग्रीकल्चर, फिशरी एण्ड एक्वाकल्चर, मैन्यूफैक्चर ऑफ फूड एण्ड बैवरेज, फूड सर्विस इन्डस्ट्री) में पांच वर्ष (2018-2023) तक लगभग 3,50,000 रिक्तियों की मांग की गई है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला समन्वयक जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई कासगंज अवधेश सिंह ने जन सामान्य को सूचित किया है कि उपरोक्त पदों हेतु आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेख, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज़ एक फोटोग्राफ सहित कार्यालय जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, कक्ष सं-26, विकास भवन परिसर, कासगंज में दिनांक 22.11.2021 तक उपस्थित होकर सम्पर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *