निराश्रित गौवंश सड़कों पर कहीं खुले घूमते न मिलें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सोरों स्थित कान्हा गौशाला पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया। गौशाला के अभिलेखों को चैक किया। निराश्रित गौवंशों के लिये भूसा, पानी, हरा चारा तथा उनके संरक्षण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
इस गौशाला में 237 गौवंश संरक्षित हैं। साफ सफाई अच्छी मिली। गौशाला के गोदाम में लगभग 500 कुण्टल भूसा तथा पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध पाया गया। गौवंशों को पीने के लिये पानी तथा बीमार होने पर गौवंशों को उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है।
जिलाधिकारी ंने निर्देश दिये कि जिले में कहीं भी निराश्रित गौवंशों को खेतों या सड़कों पर खुला न घूमने दिया जाये। उन्हें गौशालाओं में भिजवा दिया जाये। पशुआंे का टीकाकरण समय से कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सागर ने बताया कि जनपद कासगंज में कुल 12 सरकारी गौशालायें तथा 02 धर्माध गौशालायें संचालित हैं। जिनमें 4,042 निराश्रित गौवंश संरक्षित हैं। इनमें भूसा, पानी, हरा चारे की पर्याप्त व्यवस्था है। गौवंशों की बीमार होने पर पशु चिकित्सकों के माध्यम से उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है।