सभी मतदाता, विशेषकर महिलायें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र अमांपुर एवं तहसील सहावर के ग्राम जमालपुर में प्राथमिक पाठशाला परिसर में महिला जागरूकता चौपाल लगाकर महिलाओं और समस्त मतदाताओं को वोट का महत्व समझाया तथा मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करते हुये उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई। छात्राओं, महिलाओं और मतदाताओं से सीधा संवाद कर मतदान के प्रति जागरूक किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी मतदाता और विशेषकर महिलायें पूर्ण जागरूक हों और अपना वोट अवश्य डालें। मतदान दिवस पर अपने बूथ पर वोट डालने के लिये अपनी 18 वर्ष से अधिक आयु की मतदाता बेटियों को भी साथ ले जाना न भूलें। आपका वोट अमूल्य है। मतदान दिवस पर अपना वोट जरूर डालें। लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने के लिये इसका उपयोग अवश्य करें। अपने वोट को बेकार न जाने दें। विशेषकर महिलायें और युवा सहित समस्त मतदाता, अपने मत के महत्व को समझें। अपने घर परिवार और आसपड़ोस के मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। समस्त मतदाता बेखौफ होकर, बिना प्रलोभन तथा बिना किसी दबाव के मतदान दिवस पर अपना वोट अवश्य डालें।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्रामीण मतदाताओं और महिलाओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई कि-हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, रंगोली व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुये उन्हें वोट डालने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सहावर, सीओ, तहसीलदार, स्वीप प्रभारी जयंत गुप्ता, सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिलायें एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।