1.  शतप्रतिशत वैक्सीनेशन शीघ्र कराने के दिये सख्त निर्देश
  2. वैक्सीनेशन की कम प्रगति होने पर सम्बन्धित एमओआईसी के विरूद्व होगी कड़ी कार्यवाही

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को कड़कड़ाती ठण्ड के दौरान सुबह से ही भ्रमण पर निकल कर जिले के समस्त ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेण्टरों तथा सामुदायिक केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। जिले में अतिशीघ्र शतप्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण कराने के अधीनस्थांे को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि जिस ब्लाक क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति कम रहेगी वहां के एमओआईसी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहावर एवं पटियाली का गहन निरीक्षण करते हुये क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने, ऑक्सीजन व्यवस्था एवं दवाओं की उपलब्धता तथा उपचार की स्थिति की जानकारी ली। प्रथम डोज तथा द्वितीय डोज लेने वालों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुये वैक्सीनेशन से वंचितों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को प्रथम डोज लग गई है और दूसरी डोज ड्यू है तो तत्काल उन्हें दूसरी डोज तथा दूसरी डोज लगे हुये 09 माह हो गये हैं तो बूस्टर डोज लगवाई जाये। 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाया जाये। अस्पतालों के साथ ही विद्यालयों में भी कैम्प लगाये जा रहे हैं। रविवार को भी विद्यालयों में कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने ब्लाक सोरों के ग्राम लहरा, ब्लाक सहावर के ग्राम रामछितौनी, विकास गंजडुण्डवारा के प्राथमिक विद्यालय ग्राम चिरोला, एच0एन0इंटर कालेज गंजडुण्डवारा, नेशनल इंटर कालेज, ब्लाक सिढ़पुरा के ग्राम वाजिदपुर, बीनपुर कलां सहित समस्त ब्लाकों के ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण करते हुये वैक्सीनेशन सेंटरों को चैक किया तथा ग्रामवासियों से बातचीत करते हुये बढ़ते कोरोना संक्रमण तथा उससे बचाव के लिये कोरोना वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लोग मास्क अवश्य पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। राशन की दुकानों व अन्य दुकानों, मण्डियों, बाजारों में भीड़ न लगायें। कोरोना वायरस से सतर्कता बरतें और नियमों का अवश्य पालन करें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार के जिले मंे 241 टीमों द्वारा विद्यालयों, ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थित वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *