गुंडे अपराधी माफिया आज जेल के अंदर हैं : केपी सिंह सोलंकी
कासगंज। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में कोविडकाल में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। साथ ही सरकार के स्टेब्लिशमेंट एक्ट के स्थगन संबंधी आदेश देने पर बधाई का पात्र बताया।
बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ रह चुकी सरकारों पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि गुंडे अपराधी माफिया आज जेल के अंदर हैं। जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी चिकित्सकों को संगठन हित के लिए कार्य करना है। आज चिकित्सक भयमुक्त वातावरण में जी रहे हैं। जिला सह संयोजक डा. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि कोविडकाल में चिकित्सा प्रकोष्ठ का कार्य सराहनीय रहा है। विषम परिस्थितियों में भी चिकित्सकों ने मानवीयता के साथ सेवा कार्य किया।
जिला सह संयोजक डा. एनडी मौर्य ने कहा कि चिकित्सकों के क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट को सरकार ने स्थगित कर चिकित्सकों के हित का कार्य किया। बैठक में डा. छोटेलाल निराला, डा. आदित्य शर्मा, डा. हरिश्चंद्र वशिष्ठ, डा. अवधेश भारद्वाज, डा. शिवांशु अग्रवाल, डा. आनंद किशोर वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।