जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को शपथ दिलाकर दी बधाई और शुभकामनायें

कासगंज (सू0वि0) :  जिला पंचायत कासगंज की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप तथा नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सर्वप्रथम अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रत्नेश कश्यप को शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ लेने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोरों गेट कासगंज स्थित कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत ने सभी को जनपद में विकास कार्य कराने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि जिले के विकास की चाबी अध्यक्ष जी के हाथ में सौंप दी गई है। अपने अधिकारों और दायित्वों को समझें तथा जनहित और सर्वहित में विकास कार्य कराने के निर्णय लें। जनपद कासगंज की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरें। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया कि जिम्मेदार नागरिक बनें और तीसरी लहर से बचने के लिये कोविड नियमों का अवश्य पालन करें। मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंस बनाये रखें, भीड़ से बचें। जान है तो जहान है। टीकाकरण अवश्य करायें तथा अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। अपने और अपने परिवार तथा अन्य सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, श्यामसुन्दर दास गंुप्ता पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश सहित बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य व अन्य पार्टी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *