• अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

  •  कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का किया निरीक्षण

कासगंज: जनपद कासगंज की नवागत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषागार पहुंच कर विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों द्वारा नवागत जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

 जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर परिचय प्राप्त किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा जनपद कासगंज में हुये समस्त विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण समय से व गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये। शिकायतों व उसके निस्तारण की पूरी जानकारी रखें। जनसुनवाई में अधिकारियों के ना मिलने अथवा फोन न उठाने की शिकायत ना प्राप्त हो। जिन अधिकारियों के पास अन्य जनपद के भी विभागों का चार्ज है तो उसके लिये दिन निर्धारित कर लें। अधिकारी बैठकों में अवश्य उपस्थित हों। फाइलें किसी भी स्तर पर दबी नहीं रहना चाहिये। अपने कार्यालयों का स्वंय निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या तैयार कर लें।

जिलाधिकारी ने बैठक के पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों और अनुभागों के कार्यालयों का गहन निरीक्षण कर अधिकारी, कर्मचारियों को अभिलेखों के उचित रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *