• कोविड वैक्सीन की फर्स्ट डोज शतप्रतिशत लोगों को दिये जाने के दिये निर्देश। 
  • जिला अस्पताल व एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण।

कासगंजः नोडल अधिकारी/आयुक्त, अलीगढ मण्डल, अलीगढ गौरव दयाल ने रूद्राक्ष सभागार में केाविड-19 एवं संचारी रोग नियन्त्रण तथा बचाव आदि व्यवस्थो की समीक्षा की तथा जिला अस्पताल व एकीकृत कोविड कमांड सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को शतप्रतिषत प्रथम डोज एवं 75 प्रतिषत व्यक्तियों को द्वितीय डोज 20 जनवरी, 2022 तक सुनिष्चित की जाये। 15 से 18 वर्ष के शतप्रतिशत किषोरों को टीके की प्रथम डोज अतिशीघ्र दी जाये। इसके लिए टीचर्स से बच्चों को प्रतिदिन फोन करवाएं जाएं और स्कूल बुलवाकर बच्चों का वैक्सिनेशन कराया जाए। निगरानी समिति एवं इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर को पूर्ण सक्रिय रखें। जहां जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है निगरानी समितियों द्वारा इसकी तत्काल सूची प्राप्त कराकर वहां वैक्सीनेशन कराया जाये। कोरोना लक्षणयुक्त होम आईसोलेषन में गये लोगों के साथ चिकित्सको का सम्वाद बना रहे, उनका अच्छा उपचार हो, इनकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाये, जिससे वे जल्द स्वस्थ हों। ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों का सक्रिय योगदान होना जरूरी है। प्रत्येक कोविड पॉजीटिव व्यक्ति को मेडिसन किट उपलब्ध कराई जाये। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाये रखी जाये।

उन्होंने निर्देश दिए कि आर टीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ायी जाए। चिकित्सको का पैनल तैनात करते हुए व्यक्तियों को टेलीकन्सलटैशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाये। अस्पतालों में आवषयक इन्फास्ट्रक्चर जैसे आक्सीजन प्लान्ट/क्रियाषील ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, वेन्टीलेटर, आईसीयू बेड, आईसोलेषन बेड, एम्बुलेंस, दवाओं आदि की उपलब्धता बनाये रखें। कोविड से मृत्यु पर प्रत्येक व्यक्ति की डेथ ऑडिट करायी जाये। यह भी सुनिष्चत करें कि कोविड पॉजीटिव व्यक्तियों का समय से इलाज हो ताकि जिले में कोई डेथ कोविड की वजह से न हो। आरटीपीसीआर, टू नेट एवं एन्टीजेन टेस्ट बढ़ाये जायें। मास्क का प्रयोग, सोषल डिस्टिंग, सेनेटाईजेषन आदि के लिये लोगों को निरंतर जागरूक किया जाये। मरीजों, बुजुगों एवं बच्चों को संक्रमण से बचाने पर विषेष ध्यान दें। संक्रमण होने की स्थिति में उनके इलाज, मॉनीटरिंग एवं तत्काल मेडिसिन किट की उपलब्धता बनाये रखें।

उन्होंने कहा कि ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरों में समुचित प्रबन्ध तथा चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाये। वर्तमान भीषण शीतलहर के दृष्टिगत निराश्रित गौवंष स्थलों पर समुचित व्यवस्था रखी जाये।

उन्होंने  जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ऑक्सीजन प्लांट आदि को भी देखा।एकीकृत कोविड कमांड सेन्टर का निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि फर्स्ट डोज़ से वंचित लोगों को कॉलिंग की जाए और शतप्रतिशत लोगों को कोविड की प्रथम व द्वितीय वैक्सीन लगवाई जाये।

बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनोजिया तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *