डीप ब्रीफिंग में दिए निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव समपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश
कासगंज : आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान हेतु जनपद मुजफ्फरनगर को कासगंज से आवंटित 69 उप निरीक्षक व 298 आरक्षी व मुख्य आरक्षी पुलिस लाइन कासगंज से 8 बसों में रवाना किये गए ।
पुलिस फोर्स रवाना करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा पुलिस लाइन कासगंज में डीप ब्रीफिंग की गई, ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा समस्त फोर्स को साफ सुथरी वर्दी पहनकर ड्यूटी करने, निष्पक्ष रूप से ड्यूटी करने, कर्तव्यनिष्ठ रूप से ड्यूटी करने व आम जनमानस से मृदु व्यवहार करने व निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में मतदान कराकर अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापिस आने हेतु निर्देशित किया गया ।