1. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन’
  2. जनपद के 794 नवीन पेंशन लाभार्थियों सहित 12648 के खाते में हस्तांतरित हुई पेंशन की धनराशि

कासगंज  (सू0वि0)। मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत पूरे उत्तर प्रदेश के 4.56 लाख नवीन लाभार्थियों सहित 55.77 लाख लाभार्थियों को रूपये 836.55 करोड़ का ऑनलाइन हस्तंातरण किया एवं लाभार्थियों से वर्जुअल संवाद स्थापित किया। मा0 मुख्यमंत्री ने पेंशनधारको से पूछा कि उन्हें निशुल्क गैस/विद्युत कनेक्शन, आवास, शौचालय, राशन आदि प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं।  इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, निराश्रित को प्राप्त हो यही सरकार की मंशा है इसलिये यदि किसी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है तो जिलाधिकारी उन्हें वह लाभ दिलायें।

जनपद के एन0आई0सी0 कक्ष में उक्त कार्यक्रम का प्रसारण हुआ जनपद से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी रामायण सिंह सहित जनपद के लाभार्थीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन के समस्त लाभार्थियों के खाते में 1500-1500 रूपये प्रथम त्रैमासिक किश्त के रूप में ऑनलाइन हस्तांतरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम अंतर्गत जनपद कासगंज के 794 नवीन लाभार्थियों सहित कुल 12648 लाभार्थियों के खाते में वृद्धावस्था पेंशन की प्रथम त्रैमासिक किस्त प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने समस्त वृद्धजनों से वार्ता कर उनका हाल जाना तथा उनसे पूछा कि शासन द्वारा संचालित कोई ऐसी योजना तो नही हैं जिसका लाभ आप तक नही पहुंच पा रहा हो। उन्होंने समस्त वृद्धजनों  से पूछा आप सभी को राशन मिलता है या नहीं कोटेदार द्वारा पैसे की मांग तो नहीं की जाती है। उन्होंने पूछा कोई ऐसा व्यक्ति तो नही है जिसे प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य समस्त कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नही हो रहा है अथवा किसी को कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने कहा जनपद में सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरत मन्द को प्राप्त होता रहे, जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर यही प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त वृद्धजनों को बधाई/शुभकामनायें देते हुये सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *