कासगंज: मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन धनराशि हस्तांतरित की गई। जिसमें जनपद कासगंज के 913 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिये 6 करोड़, 78 लाख, 06 हजार, एक सौ रू0 की धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी गई।
मा0 मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद कासगंज के सभागार में किया गया। जिसमें सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा ए0के0 श्रीवास्तव, चेयरमैन कासगंज रजनी साहू की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा विद्याशंकर पाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कासगंज तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद सोरों एवं गंजडुण्डवारा में 100-100 एवं नगर पंचायत बिलराम, अमांपुर, मोहनपुर, सहावर, सिढ़पुरा, पटियाली एवं भरगैन में क्रमशः 50-50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *