पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा निर्वाचन कार्य-जिलाधिकारी

बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये तैनात प्रेक्षक गणों, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर तथा राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम मशीनों का ऑनलाइन द्वितीय रैण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न किया गया।

प्रेक्षक अमांपुर सुमन सौरभ मोहंती ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के लिये हमें भेजा गया है। आपकी कोई शिकायत या सन्देह है तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। निर्वाचन गतिविधियों को आप स्वयं देखें और समझें आपका सहयोग अति आवश्यक है।

प्रेक्षक कागंज हर्षमंगला ने कहा कि प्रत्याशी ईवीएम और पोलिंग स्टेशनोें की लिस्ट ले लें, यह आपका अधिकार है। स्ट्रांग रूम के पास निगरानी के लिये आप अपना प्रतिनिधि रख सकते हैं। तीनों आर0ओ0 के पास सिंगल विन्डो सिस्टम भी है। यदि आप कोई अनुमति मांगेंगे तो नियमानुसार 24 घण्टे में मिल जायेगी। इसके लिये आप सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। मतदान से पूर्व मॉकपॉल भी होगा, प्रत्याशी उनके निर्वाचन अभिकर्ता उसमें भी उपस्थित रहें। अपने बीएलए को नियुक्त कर लें। मतदाता पर्ची की सुविधा भी दी गई है। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्वजन, दिव्यांगजन तथा निर्वाचन कार्य में लगे कार्मिक पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। मतदान कर्मियों व निर्वाचन अभिकर्ताओं का डबल डोज वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम की विधानसभा वार सूची प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई जायेगी। जिसे प्रत्याशी संभालकर रखें और मतदान दिवस पर तथा मतगणना के दिन सूची से ईवीएम के नम्बरों का मिलान कर सकते हैं। प्रत्याशी ईवीएम में अपने नाम की सेटिंग व्यवस्था को स्वयं स्ट्रांग रूम में आकर देख सकते हैं। मतदान के लिये ईवीएम मशीनों की बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट यूनिटों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ तैयार किया जायेगा। जनपद कासगंज में ईवीएम यूनिट की 1469 बैलेट यूनिट, 1469 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1604 वीवीपैट यूनिट तैयार की गई है। मण्डी समिति, कासगंज में विधानसभा वार बनाये गये काउण्टरों पर 08 फरवरी को निर्वाचन हेतु बूथवार ईवीएम मशीनें तैयार की जायेंगी। समस्त प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता मण्डी परिसर मंे ईवीएम मशीनों की तैयारी के कार्य के दौरान उपस्थित रहें।

इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सभी आर0ओ0 तथा डीआईओ एनआईसी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *