वैक्सीनेशन हेतु गुरूवार व शुक्रवार को विद्यालयों में लगेगा मेगा कैम्प

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। कोरोना वायरस की तीसरी भयंकर लहर से बच्चों की सुरक्षा के लिये विद्यालयों में पंजीकृत 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से कराया जाये। जिन बच्चों का वैक्सीनेशन नहीं होगा उन्हें भविष्य में परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी नेे कहा कि 13 और 14 जनवरी 2022 को मेगा कैम्प लगाकर विद्यालयों में बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा। इन दो दिनों में 80 हजार बच्चों के वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। सभी प्रधानाचार्य इसमें पूर्ण सहयोग करें। जिन विद्यालयों के सभी बच्चों का वैक्सीनेशन हो जायेगा उन विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इन दो दिनों में यदि कोई बच्चे किसी बीमारी की वजह से छूटते हैं तो उसकी सूची बना लें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि 13 व 14 जनवरी 2022 को सभी विद्यालयों में प्रत्येक दशा में प्रातः 9ः30 बजे वैक्सीनेशन टीम पहुंच जानी चाहिये। अगर टीम न पहुंचे तो विद्यालय के प्रधानाचार्य इसकी सूचना तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को दें। बैठक में बताया गया कि कासगंज के सूरज प्रसाद डागा एवं द्रोपदी देवी जाजू इंटर कालेज सहित तीन विद्यालयों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। इन्हें शीघ्र प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिये स्कूल वाहनों का अधिग्रहण किया जायेगा। 30 जनवरी 2022 तक सभी स्कूली वाहनों की फिटनेस अवश्य करा लें। दिन में 10 बजे से 12 बजे तक वाहनों को एआरटीओ कार्यालय में लाकर जांच कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र ले सकते हैं। अनुबन्धित बसों के मालिक भी अपनी बसों की फिटनेस अवश्य करा लें। अधिग्रहीत गाड़ियों को मतदान हेतु 18 फरवरी को मण्डी समिति कासगंज में पहुंचाना होगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह, एआरटीओ तथा डीएसओ सहित समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *