कासगंज: श्री एन0बी0एस0 राजपूत (आईएएस) संयुक्त सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली ने कासगंज आकर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में, यहां जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कराये गये उत्कृष्ट कार्यों विशेषकर नमामे गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत कराये गये कार्यों की समीक्षा की। तत्पश्चात कार्यों का मौके पर जाकर कर स्थलीय निरीक्षण भी किया।
श्री राजपूत ने समीक्षा के दौरान जिले में हुये उत्कृष्ट कार्याें एवं गंगा वन व भागीरथी वन व जिले में वृक्षारोपण की सराहना करते हुये कहा कि पौधारोपण के दौरान ध्यान दें कि कुछ बड़े साइज के पौधे लगाये जायें, जिससे वे जीवित रहें और जल्द वृक्ष बन सकें। उनकी देखभाल भी अच्छे ढंग से की जाये। नमामे गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा के किनारे स्थित गांवों में कराई जा रही जैविक खेती के उत्पादों के मार्केटिंग की उचित व्यवस्था करायें। यहां गठित किसानों के एफपीओ0 औषधीय खेती कर आय बढ़ाने हेतु अच्छा कार्य कर रहें हैं, इन्हें और प्रोत्साहित किया जाये। उन्हांेने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभांवित किये जा रहे निर्धन परिवारों की जानकारी लेते हुये कहा कि योजना का अच्छे ढंग से संचालन किया जाये। ताकि समस्त पात्रों को इसका भरपूर लाभ मिले। बैठक में बताया गया कि सीवरेज सिस्टम का निर्माण कार्य इसी अक्टूबर माह तक पूर्ण हो जाने पर कासगंज का सीवरेज, ट्रीट होने के बाद ही काली नदी में छोड़ा जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा वन, भागीरथी वन, बूढ़ी गंगा के जीर्णोद्वार, दरियावगंज क्षेत्र को अपराध मुक्त कराकर झील का सौंदर्यकरण, विद्यालयों में मिशन प्रेरणा और आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये गये उत्कृष्ट कार्य, जिले के 512 विद्यालयों में प्रोजेक्टर और एलईडी के माध्यम से स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था, गौशालाओं सहित विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीएफओ, डीएसओ, बीएसए, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, जलनिगम, कृषि, दिव्यांग कल्याण सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद संयुक्त सचिव श्री राजपूत ने अधिकारियों की टीम के साथ ग्राम पंचायत कैण्डी और गऊपुरा के विद्यालयों, पचलाना की गऊशाला, गंगा वन, ततारपुर में जैविक खेती, उद्यान विभाग द्वारा विकसित उद्यानीकरण सहित एफपीओ के कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया और इन कार्यों को और अधिक प्रोत्साहित करने पर बल दिया।